1
2 तीमुथियुस 1:7
नवीन हिंदी बाइबल
क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं बल्कि सामर्थ्य, प्रेम और संयम की आत्मा दी है।
तुलना
खोजें 2 तीमुथियुस 1:7
2
2 तीमुथियुस 1:9
उसी ने हमारा उद्धार किया है और पवित्र बुलाहट से बुलाया है। यह हमारे कार्यों के अनुसार नहीं बल्कि उसके उद्देश्य और उस अनुग्रह के अनुसार है जो मसीह यीशु में सनातन काल से हम पर था
खोजें 2 तीमुथियुस 1:9
3
2 तीमुथियुस 1:6
इसी कारण मैं तुझे स्मरण दिलाता हूँ कि परमेश्वर के उस वरदान को जो मेरे हाथ रखने के द्वारा तुझे प्राप्त हुआ है, प्रज्ज्वलित कर।
खोजें 2 तीमुथियुस 1:6
4
2 तीमुथियुस 1:8
इसलिए तू हमारे प्रभु की साक्षी देने में और मुझसे जो उसका बंदी हूँ, लज्जित न हो, बल्कि परमेश्वर के सामर्थ्य के अनुसार सुसमाचार के लिए मेरे साथ दुःख उठा।
खोजें 2 तीमुथियुस 1:8
5
2 तीमुथियुस 1:12
इस कारण मैं ये सब दुःख भी उठाता हूँ, फिर भी लज्जित नहीं होता; क्योंकि मैं उसे जानता हूँ जिस पर मैंने विश्वास किया है, और मैं आश्वस्त हूँ कि वह उस दिन तक मेरी धरोहर की रखवाली करने में समर्थ है।
खोजें 2 तीमुथियुस 1:12
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो