1
1 तीमुथियुस 6:12
नवीन हिंदी बाइबल
विश्वास की अच्छी कुश्ती लड़; और उस अनंत जीवन को थाम ले, जिसके लिए तू बुलाया गया और जिसकी तूने बहुत से गवाहों के सामने उत्तम साक्षी दी थी।
तुलना
खोजें 1 तीमुथियुस 6:12
2
1 तीमुथियुस 6:10
क्योंकि धन का लोभ सब प्रकार की बुराइयों की जड़ है, जिसकी लालसा में कितने ही लोगों ने विश्वास से भटककर अपने आपको अनेक दुःखों से छलनी कर लिया है।
खोजें 1 तीमुथियुस 6:10
3
1 तीमुथियुस 6:6
परंतु संतोष सहित भक्ति बड़ा लाभ है
खोजें 1 तीमुथियुस 6:6
4
1 तीमुथियुस 6:7
क्योंकि न तो हम इस संसार में कुछ लेकर आए हैं, और न ही कुछ लेकर जा सकते हैं
खोजें 1 तीमुथियुस 6:7
5
1 तीमुथियुस 6:17
इस संसार के धनवानों को आज्ञा दे कि वे अहंकारी न बनें और अनिश्चित धन पर नहीं बल्कि परमेश्वर पर आशा रखें जो हमारे आनंद के लिए सब कुछ बहुतायत से देता है।
खोजें 1 तीमुथियुस 6:17
6
1 तीमुथियुस 6:9
परंतु जो धनी होना चाहते हैं वे ऐसी परीक्षा, फंदे और अनेक मूर्खतापूर्ण तथा हानिकारक अभिलाषाओं में पड़ जाते हैं जो मनुष्यों को पतन और विनाश के समुद्र में डुबा देती हैं।
खोजें 1 तीमुथियुस 6:9
7
1 तीमुथियुस 6:18-19
वे भलाई करें, अच्छे कार्यों में धनी बनें, दानशील और उदार हों, कि वे अपने लिए ऐसा धन संचय करें जो भविष्य के लिए अच्छी नींव बन जाए, जिससे वे सच्चे जीवन को थाम लें।
खोजें 1 तीमुथियुस 6:18-19
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो