1
फिलिप्पियों 1:6
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
मुझे इस बात का भरोसा है कि जिसने तुम में अच्छा काम आरम्भ किया है, वही उसे यीशु मसीह के दिन तक पूरा करेगा।
तुलना
खोजें फिलिप्पियों 1:6
2
फिलिप्पियों 1:9-10
मैं यह प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हारा प्रेम ज्ञान और सब प्रकार के विवेक सहित और भी बढ़ता जाए, यहाँ तक कि तुम उत्तम से उत्तम बातों को प्रिय जानो, और मसीह के दिन तक सच्चे बने रहो, और ठोकर न खाओ
खोजें फिलिप्पियों 1:9-10
3
फिलिप्पियों 1:21
क्योंकि मेरे लिये जीवित रहना मसीह है, और मर जाना लाभ है।
खोजें फिलिप्पियों 1:21
4
फिलिप्पियों 1:3
मैं जब जब तुम्हें स्मरण करता हूँ, तब तब अपने परमेश्वर का धन्यवाद करता हूँ
खोजें फिलिप्पियों 1:3
5
फिलिप्पियों 1:27
केवल इतना करो कि तुम्हारा चाल–चलन मसीह के सुसमाचार के योग्य हो कि चाहे मैं आकर तुम्हें देखूँ, चाहे न भी आऊँ, तुम्हारे विषय में यही सुनूँ कि तुम एक ही आत्मा में स्थिर हो, और एक चित्त होकर सुसमाचार के विश्वास के लिये परिश्रम करते रहते हो
खोजें फिलिप्पियों 1:27
6
फिलिप्पियों 1:20
मैं तो यही हार्दिक लालसा और आशा रखता हूँ कि मैं किसी बात में लज्जित न होऊँ, पर जैसे मेरे प्रबल साहस के कारण मसीह की बड़ाई मेरी देह के द्वारा सदा होती रही है, वैसी ही अब भी हो, चाहे मैं जीवित रहूँ या मर जाऊँ।
खोजें फिलिप्पियों 1:20
7
फिलिप्पियों 1:29
क्योंकि मसीह के कारण तुम पर यह अनुग्रह हुआ कि न केवल उस पर विश्वास करो पर उसके लिये दु:ख भी उठाओ
खोजें फिलिप्पियों 1:29
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो