1
लूका 1:37
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
क्योंकि जो वचन परमेश्वर की ओर से होता है वह प्रभावरहित नहीं होता।”
तुलना
खोजें लूका 1:37
2
लूका 1:38
मरियम ने कहा, “देख, मैं प्रभु की दासी हूँ, मुझे तेरे वचन के अनुसार हो।” तब स्वर्गदूत उसके पास से चला गया।
खोजें लूका 1:38
3
लूका 1:35
स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी; इसलिये वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।
खोजें लूका 1:35
4
लूका 1:45
धन्य है वह जिस ने विश्वास किया कि जो बातें प्रभु की ओर से उससे कही गईं, वे पूरी होंगी!”
खोजें लूका 1:45
5
लूका 1:31-33
देख, तू गर्भवती होगी, और तेरे एक पुत्र उत्पन्न होगा; तू उसका नाम यीशु रखना। वह महान् होगा और परमप्रधान का पुत्र कहलाएगा; और प्रभु परमेश्वर उसके पिता दाऊद का सिंहासन उसको देगा,* और वह याकूब के घराने पर सदा राज्य करेगा; और उसके राज्य का अन्त न होगा।”
खोजें लूका 1:31-33
6
लूका 1:30
स्वर्गदूत ने उससे कहा, “हे मरियम, भयभीत न हो, क्योंकि परमेश्वर का अनुग्रह तुझ पर हुआ है।
खोजें लूका 1:30
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो