1
लैव्यव्यवस्था 10:1
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
तब नादाब और अबीहू नामक हारून के दो पुत्रों ने अपना अपना धूपदान लिया, और उनमें आग भरी, और उसमें धूप डालकर उस ऊपरी आग को जिसकी आज्ञा यहोवा ने नहीं दी थी यहोवा के सम्मुख अर्पित किया।
तुलना
खोजें लैव्यव्यवस्था 10:1
2
लैव्यव्यवस्था 10:3
तब मूसा ने हारून से कहा, “यह वही बात है जिसे यहोवा ने कहा था कि जो मेरे समीप आए, अवश्य है कि वह मुझे पवित्र जाने, और सारी जनता के सामने मेरी महिमा करे।” और हारून चुप रहा।
खोजें लैव्यव्यवस्था 10:3
3
लैव्यव्यवस्था 10:2
तब यहोवा के सम्मुख से आग निकली और उन दोनों को भस्म कर दिया, और वे यहोवा के सामने मर गए।
खोजें लैव्यव्यवस्था 10:2
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो