1
1 कुरिन्थियों 4:20
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
क्योंकि परमेश्वर का राज्य बातों में नहीं परन्तु सामर्थ्य में है।
तुलना
खोजें 1 कुरिन्थियों 4:20
2
1 कुरिन्थियों 4:5
इसलिये जब तक प्रभु न आए, समय से पहले किसी बात का न्याय न करो : वही अन्धकार की छिपी बातें ज्योति में दिखाएगा, और मनों के अभिप्रायों को प्रगट करेगा, तब परमेश्वर की ओर से हर एक की प्रशंसा होगी।
खोजें 1 कुरिन्थियों 4:5
3
1 कुरिन्थियों 4:2
फिर यहाँ भण्डारी में यह बात देखी जाती है कि वह विश्वासयोग्य हो।
खोजें 1 कुरिन्थियों 4:2
4
1 कुरिन्थियों 4:1
मनुष्य हमें मसीह के सेवक और परमेश्वर के भेदों के भण्डारी समझे।
खोजें 1 कुरिन्थियों 4:1
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो