1
1 कुरिन्थियों 1:27
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
परन्तु परमेश्वर ने जगत के मूर्खों को चुन लिया है कि ज्ञानवानों को लज्जित करे, और परमेश्वर ने जगत के निर्बलों को चुन लिया है कि बलवानों को लज्जित करे
तुलना
खोजें 1 कुरिन्थियों 1:27
2
1 कुरिन्थियों 1:18
क्योंकि क्रूस की कथा नाश होनेवालों के लिये मूर्खता है, परन्तु हम उद्धार पानेवालों के लिये परमेश्वर की सामर्थ्य है।
खोजें 1 कुरिन्थियों 1:18
3
1 कुरिन्थियों 1:25
क्योंकि परमेश्वर की मूर्खता मनुष्यों के ज्ञान से ज्ञानवान है, और परमेश्वर की निर्बलता मनुष्यों के बल से बहुत बलवान है।
खोजें 1 कुरिन्थियों 1:25
4
1 कुरिन्थियों 1:9
परमेश्वर सच्चा है, जिसने तुम को अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह की संगति में बुलाया है।
खोजें 1 कुरिन्थियों 1:9
5
1 कुरिन्थियों 1:10
हे भाइयो, मैं तुम से हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से विनती करता हूँ कि तुम सब एक ही बात कहो, और तुम में फूट न हो, परन्तु एक ही मन और एक ही मत होकर मिले रहो।
खोजें 1 कुरिन्थियों 1:10
6
1 कुरिन्थियों 1:20
कहाँ रहा ज्ञानवान? कहाँ रहा शास्त्री? कहाँ रहा इस संसार का विवादी? क्या परमेश्वर ने संसार के ज्ञान को मूर्खता नहीं ठहराया?
खोजें 1 कुरिन्थियों 1:20
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो