1
रोमियों 9:16
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
इसलिए यह मनुष्य की इच्छा या उसके परिश्रम पर नहीं, बल्कि दया करने वाले परमेश्वर पर निर्भर रहता है।
तुलना
खोजें रोमियों 9:16
2
रोमियों 9:15
उसने मूसा से कहा, “मैं जिस पर दया करना चाहूँगा, उसी पर दया करूँगा और जिस पर तरस खाना चाहूँगा, उसी पर तरस खाऊंगा।”
खोजें रोमियों 9:15
3
रोमियों 9:20
अरे भई! तुम कौन हो, जो परमेश्वर से विवाद करते हो? क्या गढ़ी हुई प्रतिमा अपने गढ़ने वाले से कहती है, “तुमने मुझे ऐसा क्यों बनाया?”
खोजें रोमियों 9:20
4
रोमियों 9:18
इसलिए परमेश्वर जिस पर चाहे, दया करता है और जिसे चाहे, हठधर्मी बना देता है।
खोजें रोमियों 9:18
5
रोमियों 9:21
क्या कुम्हार को यह अधिकार नहीं कि वह मिट्टी के एक ही लोंदे से एक पात्र विशिष्ट प्रयोजन के लिए बनाये और दूसरा पात्र साधारण प्रयोजन के लिए?
खोजें रोमियों 9:21
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो