1
भजन संहिता 94:19
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
जब मेरे हृदय में चिन्ताएं बढ़ जाती हैं, तब तेरे आश्वासन मेरे चित्त को प्रसन्न करते हैं।
तुलना
खोजें भजन संहिता 94:19
2
भजन संहिता 94:18
जब मैंने यह कहा, ‘मेरे पग फिसल रहे हैं,’ तब हे प्रभु, तेरी करुणा ने मुझे सहारा दिया।
खोजें भजन संहिता 94:18
3
भजन संहिता 94:22
किन्तु प्रभु मेरे लिए शरण-स्थल है, मेरा परमेश्वर मेरे आश्रय की चट्टान बन गया है।
खोजें भजन संहिता 94:22
4
भजन संहिता 94:12
धन्य है वह मनुष्य, जिसको, प्रभु, तू ताड़ित करता है, और यों उसे अपनी व्यवस्था सिखाता है।
खोजें भजन संहिता 94:12
5
भजन संहिता 94:17
यदि प्रभु ने मेरी सहायता न की होती, तो मैं तत्काल मृत्यु की खामोशी में निवास करता।
खोजें भजन संहिता 94:17
6
भजन संहिता 94:14
प्रभु अपने निज लोगों को नहीं छोड़ेगा, वह अपनी मीरास को नहीं त्यागेगा।
खोजें भजन संहिता 94:14
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो