1
भजन संहिता 90:12
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
अत: प्रभु, हमें सिखा कि हमारी आयु के दिन कितने कम हैं; और यों हम बुद्धिमत्तापूर्ण मन प्राप्त करें।
तुलना
खोजें भजन संहिता 90:12
2
भजन संहिता 90:17
हमारे स्वामी परमेश्वर की कृपा हम पर हो; जो कार्य हम करते हैं, उन्हें सफल कर। निश्चय प्रभु, तू हमारे कार्यों को सफल कर।
खोजें भजन संहिता 90:17
3
भजन संहिता 90:14
तू प्रात: काल अपनी करुणा से हमें तृप्त कर, जिससे हम जीवन भर जयजयकार करें, और आनन्द मनाएं।
खोजें भजन संहिता 90:14
4
भजन संहिता 90:2
पर्वतों के उत्पन्न होने के पहिले, तेरे द्वारा संसार की सृष्टि होने के पूर्व, युग-युगान्त से तू ही परमेश्वर है।
खोजें भजन संहिता 90:2
5
भजन संहिता 90:1
हे स्वामी, तू पीढ़ी से पीढ़ी हमारे लिए आश्रय-स्थल बना हुआ है।
खोजें भजन संहिता 90:1
6
भजन संहिता 90:4
तेरी दृष्टि में हजार वर्ष भी बीते कल के समान हैं, वे रात के एक पहर के सदृश हैं।
खोजें भजन संहिता 90:4
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो