1
भजन संहिता 18:2
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
हे प्रभु, मेरी चट्टान! तू ही मेरा शरण-स्थल और मुक्तिदाता है। तू मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, मैं तेरी शरण में आया हूँ। तू मेरी ढाल, मेरा शक्तिशाली उद्धारकर्ता, मेरा गढ़ है।
तुलना
खोजें भजन संहिता 18:2
2
भजन संहिता 18:30
परमेश्वर का मार्ग सीधा है, प्रभु की प्रतिज्ञा कसौटी-सिद्ध है, वह अपने समस्त शरणागतों की ढाल है।
खोजें भजन संहिता 18:30
3
भजन संहिता 18:3
मैं प्रभु को पुकारता हूँ, जो सर्वथा स्तुति के योग्य है। मैं अपने शत्रुओं से मुक्त हुआ हूँ।
खोजें भजन संहिता 18:3
4
भजन संहिता 18:6
मैंने संकट में प्रभु को पुकारा, मैंने अपने परमेश्वर की दुहाई दी। उसने अपने मंदिर से मेरी वाणी सुनी, मेरी दुहाई उसके कानों में पहुँची।
खोजें भजन संहिता 18:6
5
भजन संहिता 18:28
निश्चय तू मेरे दीपक को जलाता है; मेरा प्रभु परमेश्वर मेरे अंधकार को ज्योतिर्मय करता है।
खोजें भजन संहिता 18:28
6
भजन संहिता 18:32
यही परमेश्वर मुझे शक्तिसम्पन्न करता है मेरे मार्ग को कंटकहीन बनाता है।
खोजें भजन संहिता 18:32
7
भजन संहिता 18:46
प्रभु जीवंत है, धन्य है मेरी चट्टान, मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर का गुणगान हो।
खोजें भजन संहिता 18:46
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो