1
भजन संहिता 116:1-2
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
मैं प्रभु से प्रेम करता हूं, क्योंकि उसने मेरी वाणी और विनती सुनी है। उसने मेरी ओर ध्यान दिया है, अत: मैं अपने जीवन-भर उसको ही पुकारूंगा।
तुलना
खोजें भजन संहिता 116:1-2
2
भजन संहिता 116:5
प्रभु कृपालु और धर्ममय है; हमारा परमेश्वर दयालु है।
खोजें भजन संहिता 116:5
3
भजन संहिता 116:15
प्रभु के संतों की मृत्यु प्रभु की दृष्टि में मूल्यवान है।
खोजें भजन संहिता 116:15
4
भजन संहिता 116:8-9
तूने मेरे प्राण को मृत्यु से, मेरी आंखों को आंसुओं से, मेरे पैरों को गिरने से बचाया। मैं जीव-लोक में प्रभु के समक्ष चलता हूं।
खोजें भजन संहिता 116:8-9
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो