इस के पूर्व कि
प्रभु अन्धकार की चादर बिछाए,
इसके पूर्व कि
पहाड़ों पर अन्धकार की बदली छाए,
और तुम्हें ठोकर लगे,
ओ यहूदा प्रदेश के निवासियो,
अपने प्रभु परमेश्वर की महिमा करो।
ऐसा न हो कि जब तुम प्रकाश को खोजो,
तब प्रभु प्रकाश को अन्धकार में बदल दे,
वह प्रकाश को घोर अन्धकार बना दे!