1
याकूब 4:7
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
अत: आप लोग परमेश्वर के अधीन रहें। शैतान का सामना करें और वह आप के पास से भाग जायेगा।
तुलना
खोजें याकूब 4:7
2
याकूब 4:8
परमेश्वर के पास जायें और वह आप के पास आयेगा। पापियो! अपने हाथ शुद्ध करो। कपटियो! अपना हृदय पवित्र करो।
खोजें याकूब 4:8
3
याकूब 4:10
प्रभु के सामने दीन-हीन बनो तो वह तुम्हें ऊंचा उठायेगा।
खोजें याकूब 4:10
4
याकूब 4:6
वह प्रचुर मात्रा में अनुग्रह भी देता है, जैसा कि धर्मग्रन्थ में लिखा है, “परमेश्वर घमण्डियों का विरोध करता, किन्तु विनीतों को अनुग्रह प्रदान करता है।”
खोजें याकूब 4:6
5
याकूब 4:17
जो मनुष्य भलाई करना जानता है किन्तु करता नहीं, उसे पाप लगता है।
खोजें याकूब 4:17
6
याकूब 4:3
जब आप मांगते भी हैं, तो इसलिए नहीं पाते कि अच्छी तरह प्रार्थना नहीं करते। आप अपनी वासनाओं की तृप्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।
खोजें याकूब 4:3
7
याकूब 4:4
व्यभिचारियों के सदृश आचरण करने वाले अनिष्ठावान लोगो! क्या तुम यह नहीं जानते कि संसार से मित्रता रखने का अर्थ है परमेश्वर से बैर करना? जो संसार का मित्र होना चाहता है, वह परमेश्वर का शत्रु बन जाता है।
खोजें याकूब 4:4
8
याकूब 4:14
तुम नहीं जानते कि कल तुम्हारा क्या हाल होगा। तुम्हारा जीवन एक कुहरा मात्र है-वह एक क्षण दिखाई दे कर लुप्त हो जाता है।
खोजें याकूब 4:14
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो