1
उत्पत्ति 45:5
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
अब दु:खित न हो। अपने आप पर क्रोध भी न करो कि तुमने मुझे बेचा था। पर परमेश्वर ने जीवन बचाने के लिए तुमसे पहले मुझे यहाँ भेजा है।
तुलना
खोजें उत्पत्ति 45:5
2
उत्पत्ति 45:8
इसलिए तुमने नहीं, वरन् परमेश्वर ने मुझे यहाँ भेजा है। उसी ने मुझे फरओ का प्रधान मन्त्री, उसके महल का स्वामी और समस्त मिस्र देश का शासक नियुक्त किया है।
खोजें उत्पत्ति 45:8
3
उत्पत्ति 45:7
परमेश्वर ने तुमसे पहले मुझे भेजा कि तुम्हारे वंश की पृथ्वी पर रक्षा की जाए, तुम्हारी अनेक सन्तान के प्राण बचाए जाएँ।
खोजें उत्पत्ति 45:7
4
उत्पत्ति 45:4
यूसुफ ने अपने भाइयों से कहा, ‘कृपया मेरे निकट आओ।’ वे निकट आए। उसने कहा, ‘मैं तुम्हारा भाई यूसुफ हूँ, जिसे तुमने मिस्र देश आने वाले व्यापारियों को बेच दिया था।
खोजें उत्पत्ति 45:4
5
उत्पत्ति 45:6
पिछले दो वर्ष से इस देश में अकाल पड़ रहा है। अभी पाँच वर्ष और शेष हैं। उस अवधि में न हल चलेगा और न फसल काटी जाएगी।
खोजें उत्पत्ति 45:6
6
उत्पत्ति 45:3
यूसुफ ने अपने भाइयों से कहा, ‘मैं यूसुफ हूँ। क्या अब तक मेरे पिता जीवित हैं?’ उसके भाई उसे उत्तर न दे सके; क्योंकि वे उसके सामने घबरा गए थे।
खोजें उत्पत्ति 45:3
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो