इस्राएल का परमेश्वर बोला,
“इस्राएल की चट्टान” ने मुझसे यह कहा :
“मनुष्यों पर न्यायपूर्वक राज्य करने वाला,
परमेश्वर की भक्ति करते हुए शासन करने
वाला शासक
मानो सूर्योदय का प्रकाश है,
मेघ-रहित प्रात:कालीन सूर्य का आलोक
है।
वह वर्षा के सदृश है, जो भूमि पर घास
उगाती है।”