1
2 शमूएल 18:33
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
राजा इस धक्के से हिल उठा। वह द्वार के ऊपर बने हुए कमरे में चला गया और वहाँ रोने लगा। उसने रोते हुए कहा, ‘ओ मेरे बेटे अबशालोम! मेरे बेटे! मेरे बेटे अबशालोम! काश, तेरे बदले मुझे मौत आई होती। ओ मेरे बेटे अबशालोम, मेरे बेटे!’
तुलना
खोजें 2 शमूएल 18:33
2
2 शमूएल 18:9-10
संयोग से अबशालोम और दाऊद के सैनिकों का आमना-सामना हो गया। अबशालोम खच्चर पर सवार था। खच्चर एक बड़े बांज वृक्ष की शाखाओं के नीचे से गुजर रहा था। उसी समय अबशालोम का सिर बांज वृक्ष में फंस गया। खच्चर उसके नीचे से निकल गया। अबशालोम अधर में टंग गया। एक सैनिक ने यह दृश्य देखा। उसने योआब को बताया, ‘मैंने बांज वृक्ष से लटकते हुए राजकुमार अबशालोम को देखा है।’
खोजें 2 शमूएल 18:9-10
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो