शाऊल ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया, ‘मेरे लिए मृतक जगानेवाली स्त्री को ढूंढ़ो। मैं उसके पास पुछने के लिए जाऊंगा।’ उसके कर्मचारियों ने उसे बताया, ‘महाराज, एनदोर नगर में मृतकों को जगानेवाली एक स्त्री रहती है।’
अत: शाऊल ने भेष बदला। उसने राजसी वस्त्र उतारकर दूसरे वस्त्र पहिने और वह दो सेवकों के साथ एनदोर नगर को गया। शाऊल उस स्त्री के पास रात में आया। उसने कहा, ‘मृतक के माध्यम से मुझे भविष्य की बातें बताओ। जिस मृतक का नाम मैं तुम्हें बताऊंगा, उसे बुलाओ।’