1
1 इतिहास 29:11
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
तू महान्, शक्तिशाली, महिमामय और प्रतापी है। तू ही विजय का स्रोत है स्वर्ग और पृथ्वी की प्रत्येक वस्तु तेरी ही है। हे प्रभु, राज्य तेरा ही है। तू सबके ऊपर उन्नत और सर्वोच्च है।
तुलना
खोजें 1 इतिहास 29:11
2
1 इतिहास 29:12
धन-वैभव और महिमा का स्रोत तू ही है। तू सब पर राज्य करता है। शक्ति और सामर्थ्य तेरे ही हाथ में हैं। सबको महान बनाना और शक्ति देना तेरे हाथ में है।
खोजें 1 इतिहास 29:12
3
1 इतिहास 29:14
‘पर प्रभु, मैं कौन हूँ और मेरी जनता क्या है कि हम यों स्वेच्छा से तुझे भेंट चढ़ाने में समर्थ हो सकें? क्योंकि सब वस्तुओं का स्रोत तू ही है। हमने तुझे तेरी ही वस्तु अर्पित की है।
खोजें 1 इतिहास 29:14
4
1 इतिहास 29:13
अब हे हमारे परमेश्वर, हम तुझे धन्यवाद देते और तेरे महिमामय नाम की स्तुति करते हैं।
खोजें 1 इतिहास 29:13
5
1 इतिहास 29:10
तब दाऊद ने समस्त धर्मसभा के सम्मुख प्रभु को धन्यवाद दिया। दाऊद ने कहा, ‘हे प्रभु, हमारे पूर्वज इस्राएल के प्रभु परमेश्वर! तू युग-युगान्त धन्य है।
खोजें 1 इतिहास 29:10
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो