1
मार्कास 15:34
सरल हिन्दी बाइबल
नवें घंटे मसीह येशु ने ऊंचे शब्द में पुकारते हुए कहा, “एलोई, एलोई, लमा सबख़थानी?” जिसका अर्थ है, “मेरे परमेश्वर, मेरे परमेश्वर, आपने मुझे क्यों छोड़ दिया है?”
तुलना
खोजें मार्कास 15:34
2
मार्कास 15:39
क्रूस के सामने खड़े रोमी शताधिपति ने मसीह येशु को इस रीति से प्राण त्यागते देखकर कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं कि यह व्यक्ति परमेश्वर का पुत्र था.”
खोजें मार्कास 15:39
3
मार्कास 15:38
मंदिर का पर्दा ऊपर से नीचे तक फटकर दो भागों में बट गया.
खोजें मार्कास 15:38
4
मार्कास 15:37
ऊंचे शब्द में पुकारने के साथ मसीह येशु ने अपने प्राण त्याग दिए.
खोजें मार्कास 15:37
5
मार्कास 15:33
मध्याह्न सारे क्षेत्र पर अंधकार छा गया, जो तीन बजे तक छाया रहा.
खोजें मार्कास 15:33
6
मार्कास 15:15
भीड़ को संतुष्ट करने के उद्देश्य से पिलातॉस ने उनके लिए बार-अब्बास को विमुक्त कर दिया तथा मसीह येशु को कोड़े लगवाकर क्रूस-मृत्युदंड के लिए उनके हाथों में सौंप दिया.
खोजें मार्कास 15:15
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो