1
उद्बोधक 10:10
सरल हिन्दी बाइबल
यदि कुल्हाड़े की धार तेज नहीं है और तुम उसको पैना नहीं करते, तब तुम्हें अधिक मेहनत करनी पड़ेगी; लेकिन बुद्धि सफलता दिलाने में सहायक होती है.
तुलना
खोजें उद्बोधक 10:10
2
उद्बोधक 10:4
यदि राजा का क्रोध तुम्हारे विरुद्ध भड़क गया है, तो भी तुम अपनी जगह को न छोड़ना; क्योंकि तुम्हारा धीरज उसके क्रोध को बुझा देगा.
खोजें उद्बोधक 10:4
3
उद्बोधक 10:1
जिस प्रकार मरी हुई मक्खियां सुगंध तेल को बदबूदार बना देती हैं, उसी प्रकार थोड़ी सी मूर्खता बुद्धि और सम्मान पर भारी पड़ती है.
खोजें उद्बोधक 10:1
4
उद्बोधक 10:12
बुद्धिमान की बातों में अनुग्रह होता है, जबकि मूर्खों के ओंठ ही उनके विनाश का कारण हो जाते है.
खोजें उद्बोधक 10:12
5
उद्बोधक 10:8
जो गड्ढा खोदता है वह खुद उसमें गिरेगा; और जो दीवार में सेंध लगाता है, सांप उसे डस लेगा.
खोजें उद्बोधक 10:8
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो