निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो रोमियों 12:12 से संबंधित हैं
योना की संस्कृति को तोड़ना
पांच दिन
योना की पुस्तक एक ऐसा महान रास्ता है जिसके द्वारा हम बाइबल में दर्पण के समान अपने जीवन का अध्ययन कर सकते और हमारे छुपी हुई धारणाओं और गलतियों का पता कर सकते हैं और इसी बीच में हम यह भी पता लगा सकते हैं कि जिस स्थान पर परमेश्वर ने हमें रखा है उस क्षेत्र में हम परमेश्वर की सेवा कैसे कर सकते हैं ।
वैश्विक महामारी की बीमारी के दौरान आशा
5 दिन
ये अभूतपूर्व, अद्वितीय, बेजोड़ समय हैं हम सभी के लिए जो पृथ्वी पर कहीं भी रहते हैं। इतिहास के अनुसार, हम आशा पा सकते हैं, जब हम वो की ओर मुड़ते हैं जिसने यह सब बनाया है और सभी का स्वामी है। बाइबल इन बातों के बारे में क्या कहती है? इस संकट के लिए परमेश्वर की प्रतिक्रिया क्या है? और जीवन और मृत्यु में मेरी आशा क्या है?
आशा की आवाज़
7 दिन
कार्यक्रम एक ऑडियो श्रृंखला है जो आज के वर्तमान समय में हमें उत्साहित करता एवं आशा देता है। आईए इस कार्यक्रम को सुनें और आशिष पाऐ।! 'Voice of Hope' is an audio series of encouragement and hope for a time such as this. Listen and be blessed!
सच्ची आत्मिकता
7 दिन
एक सच्चे मसीही का जीवन कैसा होता है?रोमियों 12, बाइबल का यह खण्ड, हमें एक तस्वीर प्रदान करता है। इस पठन योजना में आप, सच्ची आत्मिकता के अन्तर्गत पढ़ेंगे कि परमेश्वर हमारे जीवन के हर एक हिस्से को बदलते हैं- अर्थात हमारे विचारों, नज़रिये, दूसरों के साथ हमारे रिश्ते, बुराई के साथ हमारी लड़ाई को। परमेश्वर की उत्तम बातों को ग्रहण करके आज ही गहराई से संसार को प्रभावित करें।
खुले दरवाज़े। खुले दिल।
8 दिन
खुले दरवाजे और खुले दिल के साथ, हम दूसरों का ऐसी जगह पर स्वागत कर सकते हैं जहां उन्हें देखा जा सकता है, जहां उन्हें प्यार और महत्व दिया जाता है। इस आठ दिवसीय श्रृंखला में, बाइबल में पाए जाने वाले आतिथ्य के उदाहरणों को देखें और विचार करें कि आप अपने जीवन में आतिथ्य का अभ्यास कैसे अच्छी तरह से कर सकते हैं।
प्रार्थना
21 दिन
विश्वासयोग्य लोगों तथा यीशु मसीह के स्वयं के शब्दों, दोनों की प्रार्थनाओं से सीखें कि कैसे उत्तम तरीके से प्रार्थना की जाती है। दृढ़ता और धैर्य के साथ, प्रतिदिन अपनी विनतियों को परमेश्वर के समक्ष रखने के लिए प्रेरणा पाएं। साफ़ मन वालों की शुद्ध प्रार्थना के विपरीत खालीपन, स्वयं-धर्मी की प्रार्थना के उदाहरणों को देखें। लगातार प्रार्थना करतें रहें।