निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो रोमियों 12:1 से संबंधित हैं
आत्मिक अनुशासन सीखना
4 दिवस
इस योजना में, आप और आपके बच्चे चार आत्मिक अनुशासनों के बारे में जानेगें: उपवास, अध्ययन, वचन पर चिंतन-मनन, और आराधना। इन अनुशासनों का अभ्यास करने के रास्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में सच्ची/निष्कपट बातचीत, तथा विचारों को उत्तेजित/उत्साहित करने वाली गतिविधियों में अपने आप को व्यस्त रखने से आप उत्साहित होंगे, और इन चुनौतियों को आप कार्य मात्र न समझकर स्वयं के लिए विशेष लाभ के रूप में देखने लगोगे। प्रत्येक दिन में एक उत्साहित करने वाली प्रार्थना, पठन-मनन करने के लिए संक्षिप्त वचन, व्यवहारिक या क्रियाशील गतिविधियां, तथा विचार-विमर्श करने वाले प्रश्न शामिल हैं।
एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।
चार दिन
चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।
सच्ची आत्मिकता
7 दिन
एक सच्चे मसीही का जीवन कैसा होता है?रोमियों 12, बाइबल का यह खण्ड, हमें एक तस्वीर प्रदान करता है। इस पठन योजना में आप, सच्ची आत्मिकता के अन्तर्गत पढ़ेंगे कि परमेश्वर हमारे जीवन के हर एक हिस्से को बदलते हैं- अर्थात हमारे विचारों, नज़रिये, दूसरों के साथ हमारे रिश्ते, बुराई के साथ हमारी लड़ाई को। परमेश्वर की उत्तम बातों को ग्रहण करके आज ही गहराई से संसार को प्रभावित करें।
धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना
7 दिन
जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।
दाखलता
12 दिन
यीशु का अनुसरण करने वाले नए लोगों के लिए सबसे आम सवालों में से एक है, "अब मुझे क्या करना चाहिए?" उसे प्यार करना, उसकी आज्ञा मानना और विश्वासियों के समुदाय का हिस्सा बनना कैसा दिखता है? यह पठन योजना इस बात के लिए एक बाइबिल आधारित रूपरेखा देती है कि अपने व्यक्तिगत संबंध को यीशु के साथ और चर्च के मिशन के साथ कैसे एकीकृत किया जाए।