← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो भजन संहिता 42:6 से संबंधित हैं
शोक/गहरा दुःख
5 दिन
शोक असहनीय महसूस कर सकतें हैं। जबकि नेक/अच्छे मित्र और परिवार/रिश्तेदार सहारा देते हैं और उत्साहित करतें हैं, पर हम अक्सर महसूस करतें हैं जैसे हमें कोई नहीं समझता-कि हमारी इस दुःख की घड़ी में हम अकेले हैं। इस योजना में, आप दिलासा देने वाले वचनों को देखेंगे जिससे आपको परमेश्वर के दृष्टिकोण को ढूंढने/समझने में सहायता मिलेगी, हमारे उद्धारकर्ता की, आपके लिए गहरी सोच/चिंता को महसूस करोगे, और अपने दुःख/दर्द से आराम का अनुभव करोगे।