← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो भजन संहिता 22:18 से संबंधित हैं
नज़रिया
7 दिवस
हर वक्त सही नजरिया होना बहुत बड़ी चुनौती हैं। यह सात दिवसी योजना आपको बाइबिल के दृष्टिकोण से नजरिया के बारे में विस्तृत जानकारी छोटे-छोटे अंशो में प्रधान करता हैं। जिसका आप हर रोज़ अध्ययन कर सकते हैं। इसका अध्ययन कर इमानदारी से अपना अवलोकन करे और प्रभु को आपके वर्तमान स्तिथि में प्रवेश हेतु अवसर प्रधान करे।