निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो मत्ती 6 से संबंधित हैं

Sang Tere (With You)
3 दिन
जाने की कैसे परमेश्वर ,संस्कृति ओर लोगों के “संग” मिलकर काम करना,परमेश्वर,संस्कृति ओर लोगों के लिये काम करने से बहुत बेहतर है।

गॉस्पल
30 दिवस
यह योजना Youversion.com के लोगो द्वारा संकलित और प्रस्तुत किया गया हैं,जिसकी मदद से आप समस्त चार गॉस्पल तीस दिवस में पूर्ण कर सकते हैं।छोटे से समय में ईसा मसीह के जीवन और उनके मिनिस्ट्री का पूर्ण ज्ञान पाइये।

आइए हम एक साथ बाइबिल पढ़ें (अप्रैल)
30 दिन
यह एक 12- भागीय श्रृंखला का भाग-4 है, जो समुदायों को 365 दिनों में संपूर्ण बाइबिल की यात्रा कराता है. जब भी आप हर महीने एक नया भाग शुरू करते हैं तो दूसरों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करें. यह श्रृंखला ऑडियो बाइबल के साथ अच्छी तरह से काम करती है- प्रति दिन 20 मिनट से कम में सुनें! प्रत्येक अनुभाग में पुराने और नए विधान के अध्याय शामिल हैं, साथ में भजन संहिता पूर्णतया फैले हुए हैं. भाग 4 में मत्ती और अय्यूब की किताबें हैं.