← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो मत्ती 14:32 से संबंधित हैं
नज़रिया
7 दिवस
हर वक्त सही नजरिया होना बहुत बड़ी चुनौती हैं। यह सात दिवसी योजना आपको बाइबिल के दृष्टिकोण से नजरिया के बारे में विस्तृत जानकारी छोटे-छोटे अंशो में प्रधान करता हैं। जिसका आप हर रोज़ अध्ययन कर सकते हैं। इसका अध्ययन कर इमानदारी से अपना अवलोकन करे और प्रभु को आपके वर्तमान स्तिथि में प्रवेश हेतु अवसर प्रधान करे।
पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)
7 दिन
यह 7 दिन का मार्गदर्शक योजना हमें विश्वास के बारे में सिखाती है कि, हम कैसे विश्वास में आगे बढ़ सकते हैं, परमेश्वर के राज्य की सेवकाई के लिए। क्या आप चाहते है कि आप के अन्दर जन समूह आंदोलन को देखने का विश्वास हो? तो ज़रूर इस पुस्तक को आज ही पढ़े और अपने विश्वास को आगे बढ़ाए।