निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यहोशू 1:7 से संबंधित हैं
परमेश्वर का सम्पर्क - पुराने नियम की यात्रा (भाग 2: न्यायियों)
चार दिन
इस्राएलियों को परमेश्वर द्वारा सीधे अगुवाई पाने का अनोखा सौभाग्य प्राप्त था जिसने बाद में मूसा द्वारा कार्यप्रणाली को तैयार किया। परमेश्वर ने अगुवाई करने के लिए न्यायियों को खड़ा किया। उन्हें केवल परमेश्वर की आज्ञाओं का़ पालन करने तथा उसकी आराधना करने की ज़रूरत थी।
बिना डर के जीना
पांच दिन
अगर डर का अस्तित्व नहीं हो, तो जीवन कैसा दिखाई देगा ? आप सपने कैसे देखेंगे ? आप क्या करेंगे ? आप कहां जाएंगे ? क्याआप जानते हैं निडर होना क्या होता है ? जब हम निडरता में जीते हैं तो लोग यीशु को ऐसा हमारे अंदर देखते हैं जैसा उन्होंने पहले कभीनहीं देखा |
साहस
1 हफ़्ता
यह जाने की बाइबिल साहस और विश्वास के बारे में क्या कहती हैं। "साहस" पठन योजना विश्वासियों को उत्साहित करते हुए याद दिलाती है की वे मसीह में और परमेश्वर के राज्य में क्या हैं। जब हम परमेश्वर के हैं, तब हम स्वतन्त्र और सीधे रूप में उसके निकट आ सकते हैं। फिर से पढ़े—या शायद पहली बार—यह आश्वासन की परमेश्वर के परिवार में हमारी जगह सुरक्षित हैं।