← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यूहन्ना 3:5 से संबंधित हैं
परमेश्वर की अद्भुत ज्योति द्वारा जीवन मिले
पांच दिन
प्रतिदिन जब आप उसको पढेंगे ,मनन करेंगे और अपने जीवन में परमेश्वर के वचन को प्रयोग करेंगे तो शत्रु की कृत्रिम रोशनी को निष्क्रिय करने के लिए अच्छी तरह तैयार होंगे | परमेश्वर के ज्योतिर्मय रास्ते में बने रहेंगे और अपने घर में और समुदाय में ख्रीस्त के लिए चमकते हुए प्रकाश बने रहेंगे |
शक्ति और साहस के साथ जीओ!
8 दिन
आप कभी अकेले नहीं हो। चाहे आप अपने मसीही विश्वास में 1 दिन या 30 साल के हों, यह सत्य उन सभी के लिए अटल है जिनके साथ जीवन हमें चुनौती दे सकता है। इस योजना में प्रभावी रूप से परमेश्वर की सहायता को गले लगाने के तरीके को सीखें। डेविड जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड: ए क्रिश्चियनन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।