← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यूहन्ना 10:9 से संबंधित हैं
एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।
चार दिन
चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।
परमेश्वर की सुनना
7 दिवस
एमी ग्रोशेल ने इस सात दिवसीय बाइबल योजना को इस उम्मीद से लिखा है कि, यह हमारे प्रिय पिता परमेश्वर के ह्रदय से सीधे हमारे ह्रदय तक पहुँचे। उनकी प्रार्थना है कि यह आपको उन विपरीत शोरगुल से बचाकर, आपका ध्यान उसकी आवाज़ की ओर जागृत करे।