निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो याकूब 2:17 से संबंधित हैं
फ्राँसिस चैन के साथ अत्यंत उत्साहपूर्ण प्रेम
7 दिवस
फ्राँसिस चैन की न्यूयॉर्क टाइम्स की बहुचर्चित पुस्तक "क्रेज़ी लव" में से लिया गया है, जिसमें उन्होंने, हमारे प्रति परमेश्वर के अद्भुत उत्साहपूर्ण प्रेम की, तथा ऐसे प्रेम के लिए हमारी उपयुक्त प्रतिक्रिया कैसी होनी चाहिए, इन बातों का गहराई से गहन शोध किया है। परन्तु वे वहाँ नहीं रुके, बल्कि हमें परमेश्वर की महानता पर विचार करने, तथा उसकी अनंतकाल की महिमा और यहाँ पृथ्वी पर हमारे अस्थाई जीवन के बीच के उस बड़े अन्तर पर विचार करने की चुनौतियों को दे रहें हैं।
आस्था
12 दिन
क्या देखना विश्वास करना है? या विश्वास देखना है? यह दोनों विश्वास के प्रश्न हैं। यह योजना, विश्वास का बहुत गहरा अध्ययन प्रस्तुत करती है-पुराने नियम की कहानियों से लेकर यीशु मसीह की इस विषय पर शिक्षा तक के वास्तविक लोग जिन्होंने असंभव परिस्थितियों में बहुत साहसिकता/निडरता से विश्वास का प्रमाण दिया/प्रदर्शन किया। अपने पाठों के द्वारा, आप परमेश्वर के साथ अपने सम्बन्ध/रिश्ते को और अधिक गहरा करने तथा यीशु के और अधिक विश्वासयोग्य चेले बनने के लिए बहुत उत्साहित होंगे।