निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो याकूब 1:5 से संबंधित हैं
मिशन का जीवन
पांच दिन
मिशन का जीवन जीना कैसा होता है ? यीशु के प्रति जीवन को आत्मसमर्पण करने की संभावनाओं और साहस की , और पवित्र आत्मा के द्वारा चलना कैसा होता है इन सब बातों के लिए खोज करें। इस मिशन को , क्या आप इसे स्वीकार करने का चुनाव करते हैं, यह आपके जीवन जीने के तरीके को बदल देगा। यह उद्देश्य और जीवन से भरा है। इसका अर्थ यह है कि परमेश्वर के लिए आपकी व्यक्तिगत बुलाहट को समझें और जियें है।
स्टिंग, टेस्टिंग, टेस्टिंग: एक परिपक्वता की जांच
पांच दिन
तीन-भागों की श्रृंखला के अंतिम भाग में, RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य डॉ रमेश रिचर्ड,हमें न केवल यह बताते हैं कि विपत्ति और व्यवधान एक विश्वासी को "सुरक्षा जांच” (भाग १) प्रदान करते हैं वरन वह उन्हें अतिरिक्त “परिपक्वता की जाँच” भी प्रदान करते हैं। अंततः त्रिएक मसीही विश्वास की छाया और सशक्तिकरण के तहत हमें अपना जीवन जीने की स्वतंत्रता है।
जीवन निर्वाह की कला
5 पासे
इस संसार में जीवन परीक्षाओं से भरा है।इस समय आप इन में से किसी एक के मध्य हो सकते हो और पूछ सकते हो,“क्यों?”या फिर“मैं इससे किस प्रकार बच पाऊँगा?”याकूब की पुस्तक के पास उत्तर है!इस पाँच दिन की अध्ययन योजना में,चिप इनग्राम बताते हैं कि जीवन-निर्वाह की कला में निपुण होने के द्वारा आप कठिन क्षणों के मध्य में किस प्रकार परमेश्वर के आनंद का अनुभव कर सकते हैं।
7 बातें जो बच्चों की परवरिश के विषय में बाइबल हमें बताती है
7 दिवस
बच्चों की परवरिश करना, अतिउत्तम परिस्थितियों में भी, कठिन है। इस सात दिन की योजना में वास्तविक-जगत के माता-पिता — जो यूवर्जन के स्टाफ के सदस्य भी हैं — बताते हैं कि वे परमेश्वर के वचन के सिद्धांतों को अपने जीवनों के इस मुख्य पहलू पर किस रीति से अपनाते हैं। प्रतिदिन के संदेश के साथ एक बाइबल-पद चित्र भी दिया गया है जिसे आप अपने खुद के सफर में प्रयोग कर सकते हैं।
धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना
7 दिन
जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।
परमेश्वर प्रगट हुए - नये नियम की यात्रा भाग 3 - शक्तिशाली पत्र
7 أيام
उन्होंने प्रारम्भिक कलीसिया को हिला दिया था। यीशु के सबसे नज़दीकी चेलों यूहन्ना,पतरस, उसके भाई याकूब और यूहन्ना के द्वारा लिखी पत्रियां, लोगों के विचारों को लगातार प्रभावित करती हैं। वे अंधकार की शक्तियों और अंधकारमय युगों के आक्रमणों का सामना करने तथा उस से सुरक्षा पाने के लिए हमें तैयार करते हैं।
आस्था
12 दिन
क्या देखना विश्वास करना है? या विश्वास देखना है? यह दोनों विश्वास के प्रश्न हैं। यह योजना, विश्वास का बहुत गहरा अध्ययन प्रस्तुत करती है-पुराने नियम की कहानियों से लेकर यीशु मसीह की इस विषय पर शिक्षा तक के वास्तविक लोग जिन्होंने असंभव परिस्थितियों में बहुत साहसिकता/निडरता से विश्वास का प्रमाण दिया/प्रदर्शन किया। अपने पाठों के द्वारा, आप परमेश्वर के साथ अपने सम्बन्ध/रिश्ते को और अधिक गहरा करने तथा यीशु के और अधिक विश्वासयोग्य चेले बनने के लिए बहुत उत्साहित होंगे।
याकुब
16 दिन
यदि आप यीशु मसीह में विश्वास रखते हैं, तो आपके कार्यों में आपका नया जीवन प्रतिबिंबित होना चाहिए; अपने विश्वास को कार्य में लगाओ. जेम्स के माध्यम से दैनिक यात्रा करें क्योंकि आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं।
बेहतर पाठक योजना
28 दिवस
क्या आप व्याकुल, असंतुष्ट या किसी आदत में अटके हुए महसूस करते हैं ? ऐसी कामना करतें हैं कि आपका प्रतिदिन का जीवन और बेहतर हो जाता। आपके उज्ज्वल दिनों के लिए परमेश्वर का वचन आपके लिए मार्गदर्शक हैं। इस २८ दिन की पठन योजना के दौरान, आप उन तरीकों को, जिन्हें परमेश्वर आपके जीवन को अच्छे से और बेहतर बनाने के लिए, आपके लिए चाहतें हैं, जान सकोगे।