निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यशायाह 9:6 से संबंधित हैं
वायदा किया हुआ
5 दिन
दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण पल वह था जब येशु, अर्थात् इस जगत की ज्योति ने] हमारे बीच निवास करने के लिए देह धारण किया। स्वर्गदूतों ने उनके आगमन की घोषणा की] कविताएं लिखी गई] चरवाहे दौड़कर गए और मरियम ने गीत गाया! हमारे साथ एक पांच-दिवसीय यात्रा में आइए जब हम उस ज्योति का निरीक्षण करते हैं] कि इसने किस तरह से अपने आस पास के लोगों को प्रेरित किया और किस तरह से आज यह हम पर प्रभाव डालती है।
प्रमुदित और उज्ज्वल: हर रोज़ बड़ा दिन मनाते हुए
7 दिवस
बड़े दिन के बारे में कुछ खास है जो हममें सर्वश्रेष्ठ को सामने लाता है। हम और ज़्यादा दयालु, और ज़्यादा उदार, और जिन को हम प्यार करते हैं उनके साथ और ज़्यादा समय बिताते हैं। पर क्या होता अगर बड़ा दिन दिसंबर में ख़तम ना होता? क्या होता अगर हम बड़ा दिन हर रोज़ मना सकते?
तेरा नाम पवित्र माना जाए
21 दिन
परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।
आगमन उत्सव - क्रिसमस की यात्रा
24 दिवस
क्रिसमस, यीशु जयंती, सही मायने में अब तक की सबसे बड़ी और बेहतरीन कहानी है। यह परमेस्वर की परिपूर्ण आस्था, परमेस्वर की शक्ति, परमेस्वर के माध्यम से उद्धार, और परमेस्वर के पूर्ण और अमोघ प्रेम की कहानी है। अगले 25 दिनों में, आइए दुनिया को पाप से बचाने के लिए भगवान की जटिल योजना की खोज करें, और उनके पुत्र के जन्म में जो वादे पूरे किए गए हैं।
BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन
28 दिन
बाइबिल प्रोजेक्ट ने व्यक्ति-विशेष, छोटे समूहों एवं परिवारों को प्रेरित करने के लिए यीशु-आगमन सम्बन्धी चिंतन की संरचना की है ताकि वे यीशु के आगमन या आने का उत्सव मना सकें| इस चार सप्ताह की योजना में शामिल हैं एनीमेटेड वीडियो, छोटे सारांश, और चिंतन-प्रश्न जो प्रतिभागियों की सहायता करते हैं ताकि वे आशा, शान्ति, आनंद और प्रेम जैसे विचारों का अध्ययन बाइबिल में दिए गए अर्थ अनुसार कर सकें|