निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो इब्रानियों 10:23 से संबंधित हैं
परमेश्वर हमारे साथ – आगामी बाइबल योजना
पांच दिन
हमारा संसार ज़्यादातर समयों में अनिश्चित व उथल पुथल जान पड़ता है। यदि परमेश्वर के पुत्र, यीशु न होते तो, हमारे पास कोई आशा नहीं होती। हर एक क्रिसमस हमें इम्मानुएल रूपी उपहार की याद दिलाता है- परमेश्वर का हमारे साथ होना एक उपहार है जो हमेशा बना रहता है। हम अब से लेकर सर्वदा तक कभी भी अकेले नहीं हैं। यह हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।
आस्था
12 दिन
क्या देखना विश्वास करना है? या विश्वास देखना है? यह दोनों विश्वास के प्रश्न हैं। यह योजना, विश्वास का बहुत गहरा अध्ययन प्रस्तुत करती है-पुराने नियम की कहानियों से लेकर यीशु मसीह की इस विषय पर शिक्षा तक के वास्तविक लोग जिन्होंने असंभव परिस्थितियों में बहुत साहसिकता/निडरता से विश्वास का प्रमाण दिया/प्रदर्शन किया। अपने पाठों के द्वारा, आप परमेश्वर के साथ अपने सम्बन्ध/रिश्ते को और अधिक गहरा करने तथा यीशु के और अधिक विश्वासयोग्य चेले बनने के लिए बहुत उत्साहित होंगे।
BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन
28 दिन
बाइबिल प्रोजेक्ट ने व्यक्ति-विशेष, छोटे समूहों एवं परिवारों को प्रेरित करने के लिए यीशु-आगमन सम्बन्धी चिंतन की संरचना की है ताकि वे यीशु के आगमन या आने का उत्सव मना सकें| इस चार सप्ताह की योजना में शामिल हैं एनीमेटेड वीडियो, छोटे सारांश, और चिंतन-प्रश्न जो प्रतिभागियों की सहायता करते हैं ताकि वे आशा, शान्ति, आनंद और प्रेम जैसे विचारों का अध्ययन बाइबिल में दिए गए अर्थ अनुसार कर सकें|