← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो गलातियों 2:15 से संबंधित हैं
परमेश्वर प्रगट हुए- नये नियम की एक यात्रा
13 दिन
क्या हमारा जीवन मसीह से मुलाकात करने के बाद लगातार बदल रहा है? हम जीवन के परे सम्पत्ति को कैसे बना सकते हैं? हम कैसे आनन्द, सन्तुष्टि और शान्ति को हर परिस्थिति में बना कर रख सकते हैं? इन सारी बातों को वरन कई अन्य बातों को पौलुस की पत्री में सम्बोधित किया गया है।