निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो इफिसियों 3:20 से संबंधित हैं

वैश्विक महामारी की बीमारी के दौरान आशा
5 दिन
ये अभूतपूर्व, अद्वितीय, बेजोड़ समय हैं हम सभी के लिए जो पृथ्वी पर कहीं भी रहते हैं। इतिहास के अनुसार, हम आशा पा सकते हैं, जब हम वो की ओर मुड़ते हैं जिसने यह सब बनाया है और सभी का स्वामी है। बाइबल इन बातों के बारे में क्या कहती है? इस संकट के लिए परमेश्वर की प्रतिक्रिया क्या है? और जीवन और मृत्यु में मेरी आशा क्या है?

स्टिंग, टेस्टिंग, टेस्टिंग: एक परिपक्वता की जांच
पांच दिन
तीन-भागों की श्रृंखला के अंतिम भाग में, RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य डॉ रमेश रिचर्ड,हमें न केवल यह बताते हैं कि विपत्ति और व्यवधान एक विश्वासी को "सुरक्षा जांच” (भाग १) प्रदान करते हैं वरन वह उन्हें अतिरिक्त “परिपक्वता की जाँच” भी प्रदान करते हैं। अंततः त्रिएक मसीही विश्वास की छाया और सशक्तिकरण के तहत हमें अपना जीवन जीने की स्वतंत्रता है।

सच्चा प्यार क्या है?
12 दिन
सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।

परमेश्वर प्रगट हुए- नये नियम की एक यात्रा
13 दिन
क्या हमारा जीवन मसीह से मुलाकात करने के बाद लगातार बदल रहा है? हम जीवन के परे सम्पत्ति को कैसे बना सकते हैं? हम कैसे आनन्द, सन्तुष्टि और शान्ति को हर परिस्थिति में बना कर रख सकते हैं? इन सारी बातों को वरन कई अन्य बातों को पौलुस की पत्री में सम्बोधित किया गया है।

BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन
28 दिन
बाइबिल प्रोजेक्ट ने व्यक्ति-विशेष, छोटे समूहों एवं परिवारों को प्रेरित करने के लिए यीशु-आगमन सम्बन्धी चिंतन की संरचना की है ताकि वे यीशु के आगमन या आने का उत्सव मना सकें| इस चार सप्ताह की योजना में शामिल हैं एनीमेटेड वीडियो, छोटे सारांश, और चिंतन-प्रश्न जो प्रतिभागियों की सहायता करते हैं ताकि वे आशा, शान्ति, आनंद और प्रेम जैसे विचारों का अध्ययन बाइबिल में दिए गए अर्थ अनुसार कर सकें|