निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो 1 यूहन्ना 5:13 से संबंधित हैं
आश्वासन
4 दिवस
आप प्रभु से पाप मुक्त हुए यह आश्वासन आपके दिल में रहे यह उनकी इच्छा हैं। आपके जीवन में आश्वासन की वृद्धि निरंतर प्रभु के वचन अध्ययन कर उनसे सामना करने से ही हैं। निम्नलिखित वचन कंठस्थ करने से आप जीवन भर प्रभु से आश्वासित और पाप मुक्त रहने में मददगार साबित होगा। आपका जीवन यह वचन कंठस्थ कर रूपांतरित हो इसकी हम कामना करते हैं। वचन कंठस्थ हेतु व्यस्थित और विस्तृत हेतु कृपया http://www.MemLok.com क्लिक करे।
बचाव
7 दिन
क्रिसमस पीछे मुड़कर देखने और हमारे बचाव के लिए मसीह को भेजकर परमेश्वर ने हमारे लिए जो कुछ भी किया उस पर विचार करने का सही समय है। जब आप इस सन्देश को पढ़ते हैं, तो मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने बचाए जाने को याद करेंगे और नए वर्ष में इस विश्वास के साथ चलेंगे कि वह आपको हर उस चीज से फिर से बचाएँगे जिस मार्ग पर
परमेश्वर प्रगट हुए - नये नियम की यात्रा भाग 3 - शक्तिशाली पत्र
7 أيام
उन्होंने प्रारम्भिक कलीसिया को हिला दिया था। यीशु के सबसे नज़दीकी चेलों यूहन्ना,पतरस, उसके भाई याकूब और यूहन्ना के द्वारा लिखी पत्रियां, लोगों के विचारों को लगातार प्रभावित करती हैं। वे अंधकार की शक्तियों और अंधकारमय युगों के आक्रमणों का सामना करने तथा उस से सुरक्षा पाने के लिए हमें तैयार करते हैं।