निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो 1 कुरिन्थियों 3:12 से संबंधित हैं
भविष्य आपका इतिहास लिखेगा -Bhavishy Aapaka Itihaas Likhega
पांच दिन
एक मसीह के चेले होने के नाते हम सभी को अपनी पीढ़ी पर असर डालने और अपने पीछे एक विरासत छोड़ने के लिए बुलाया गया है। यह महान आज्ञा में प्रत्यक्ष है। एक विरासत लोगों में छोड़ी जाती है, नाकि संस्थाओं में। मैं आशा करती हूं यह 5 दिवसीय भक्ति-संदेश आपको ऐसी विरासत बनाने के लिए प्रेरित करेगा जो आप के बाद भी जिंदा रहेगी। By: Navaz DCruz
सच्चा प्यार क्या है?
12 दिन
सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।
परमेश्वर प्रगट हुए- नये नियम की एक यात्रा
13 दिन
क्या हमारा जीवन मसीह से मुलाकात करने के बाद लगातार बदल रहा है? हम जीवन के परे सम्पत्ति को कैसे बना सकते हैं? हम कैसे आनन्द, सन्तुष्टि और शान्ति को हर परिस्थिति में बना कर रख सकते हैं? इन सारी बातों को वरन कई अन्य बातों को पौलुस की पत्री में सम्बोधित किया गया है।