1
उत्पत्ति 18:14
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
क्या यहोवा के लिये कोई काम कठिन है? नियत समय में, अर्थात् वसन्त ऋतु में, मैं तेरे पास फिर आऊँगा, और सारा के पुत्र उत्पन्न होगा।”
השווה
חקרו उत्पत्ति 18:14
2
उत्पत्ति 18:12
इसलिए सारा मन में हँसकर कहने लगी, “मैं तो बूढ़ी हूँ, और मेरा स्वामी भी बूढ़ा है, तो क्या मुझे यह सुख होगा?”
חקרו उत्पत्ति 18:12
3
उत्पत्ति 18:18
अब्राहम से तो निश्चय एक बड़ी और सामर्थी जाति उपजेगी, और पृथ्वी की सारी जातियाँ उसके द्वारा आशीष पाएँगी। (प्रेरि. 3:25, रोम. 4:13, गला. 3:8)
חקרו उत्पत्ति 18:18
4
उत्पत्ति 18:23-24
तब अब्राहम उसके समीप जाकर कहने लगा, “क्या तू सचमुच दुष्ट के संग धर्मी भी नाश करेगा? कदाचित् उस नगर में पचास धर्मी हों तो क्या तू सचमुच उस स्थान को नाश करेगा और उन पचास धर्मियों के कारण जो उसमें हों न छोड़ेगा?
חקרו उत्पत्ति 18:23-24
5
उत्पत्ति 18:26
यहोवा ने कहा, “यदि मुझे सदोम में पचास धर्मी मिलें, तो उनके कारण उस सारे स्थान को छोड़ूँगा।”
חקרו उत्पत्ति 18:26
בית
כתבי הקודש
תוכניות
קטעי וידאו