1
यूहन्ना 11:25-26
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
यीशु ने उससे कहा, “पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूँ; जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए तौभी जीएगा, और जो कोई जीवित है और मुझ पर विश्वास करता है, वह अनन्तकाल तक न मरेगा। क्या तू इस बात पर विश्वास करती है?”
השווה
חקרו यूहन्ना 11:25-26
2
यूहन्ना 11:40
यीशु ने उससे कहा, “क्या मैं ने तुझ से नहीं कहा था कि यदि तू विश्वास करेगी, तो परमेश्वर की महिमा को देखेगी।”
חקרו यूहन्ना 11:40
3
यूहन्ना 11:35
यीशु रोया।
חקרו यूहन्ना 11:35
4
यूहन्ना 11:4
यह सुनकर यीशु ने कहा, “यह बीमारी मृत्यु की नहीं; परन्तु परमेश्वर की महिमा के लिये है, कि उसके द्वारा परमेश्वर के पुत्र की महिमा हो।”
חקרו यूहन्ना 11:4
5
यूहन्ना 11:43-44
यह कहकर उसने बड़े शब्द से पुकारा, “हे लाज़र, निकल आ!” जो मर गया था वह कफन से हाथ पाँव बँधे हुए निकल आया, और उसका मुँह अँगोछे से लिपटा हुआ था। यीशु ने उनसे कहा, “उसे खोल दो और जाने दो।”
חקרו यूहन्ना 11:43-44
6
यूहन्ना 11:38
यीशु मन में फिर बहुत ही उदास होकर कब्र पर आया। वह एक गुफा थी और एक पत्थर उस पर रखा था।
חקרו यूहन्ना 11:38
7
यूहन्ना 11:11
उसने ये बातें कहीं, और इसके बाद उनसे कहने लगा, “हमारा मित्र लाज़र सो गया है, परन्तु मैं उसे जगाने जाता हूँ।”
חקרו यूहन्ना 11:11
בית
כתבי הקודש
תכניות
קטעי וידאו