1
लूका 13:24
नवीन हिंदी बाइबल
“सकरे द्वारसे प्रवेश करने का प्रयत्न करो, क्योंकि मैं तुमसे कहता हूँ कि बहुत से लोग प्रवेश करना चाहेंगे पर न कर सकेंगे।
Vertaa
Tutki लूका 13:24
2
लूका 13:11-12
और देखो, एक स्त्री अठारह वर्ष से दुर्बल करनेवाली आत्मा से ग्रस्त थी और वह कुबड़ी हो गई थी तथा पूरी तरह से सीधी खड़ी नहीं हो सकती थी। जब यीशु ने उसे देखा तो बुलाकर उससे कहा,“हे नारी, तू अपनी दुर्बलता से मुक्त हो गई है।”
Tutki लूका 13:11-12
3
लूका 13:13
और उसने अपने हाथ उस पर रखे; तब वह तुरंत सीधी हो गई, और परमेश्वर की महिमा करने लगी।
Tutki लूका 13:13
4
लूका 13:30
और देखो, जो अंतिम हैं वे प्रथम होंगे, और जो प्रथम हैं वे अंतिम होंगे।”
Tutki लूका 13:30
5
लूका 13:25
जब घर का स्वामी उठकर द्वार बंद कर चुका हो, और तुम बाहर खड़े द्वार खटखटाकर कहने लगो, ‘हे प्रभु हमारे लिए खोल दे,’ तो वह तुमसे कहेगा, ‘मैं तुम्हें नहीं जानता कि तुम कहाँ के हो।’
Tutki लूका 13:25
6
लूका 13:5
मैं तुमसे कहता हूँ, नहीं! बल्कि यदि तुम पश्चात्ताप न करो, तो तुम सब भी इसी प्रकार नाश होगे।”
Tutki लूका 13:5
7
लूका 13:27
इस पर वह तुमसे कहेगा, ‘मैं तुम्हें नहीं जानता कि तुम कहाँ के हो; हे सब कुकर्म करनेवालो, मुझसे दूर हो जाओ।’
Tutki लूका 13:27
8
लूका 13:18-19
फिर यीशु कहने लगा,“परमेश्वर का राज्य किसके समान है, और उसकी तुलना मैं किससे करूँ? वह राई के दाने के समान है, जिसे एक मनुष्य ने लेकर अपने बाग में बोया, और वह बढ़कर एकपेड़ बन गया, और आकाश के पक्षियों ने उसकी डालियों पर बसेरा किया।”
Tutki लूका 13:18-19
Koti
Raamattu
Suunnitelmat
Videot