1
उत्पत्ति 14:20
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
सर्वोच्च परमेश्वर धन्य है, जिसने तेरे बैरियों को तेरे हाथ में सौंप दिया।’ अब्राम ने उसको अपनी प्रत्येक वस्तु का दसवां अंश भेंट किया।
Vertaa
Tutki उत्पत्ति 14:20
2
उत्पत्ति 14:18-19
शालेम का राजा मलकीसेदेक रोटी और अंगूर का रस लेकर आया। वह सर्वोच्च परमेश्वर का पुरोहित था। उसने अब्राम को यह आशीर्वाद दिया : ‘आकाश और पृथ्वी का सृष्टिकर्ता सर्वोच्च परमेश्वर, अब्राम को आशिष दे।
Tutki उत्पत्ति 14:18-19
3
उत्पत्ति 14:22-23
अब्राम ने सदोम के राजा को उत्तर दिया, ‘मैंने आकाश और पृथ्वी के सृष्टिकर्ता, सर्वोच्च प्रभु परमेश्वर की शपथ खाई है कि मैं आपकी कोई वस्तु, न तो सूत और न जूती का बन्धन ही, ग्रहण करूँगा। ऐसा न हो कि आप कहें, “मैंने अब्राम को धनी बनाया है।”
Tutki उत्पत्ति 14:22-23
Koti
Raamattu
Suunnitelmat
Videot