1
मत्ती 4:4
नवीन हिंदी बाइबल
इस पर यीशु ने कहा,“लिखा है : मनुष्य केवल रोटी से नहीं, परंतु परमेश्वर के मुँह से निकलनेवाले हर एक वचन से जीवित रहेगा।”
Compare
Explore मत्ती 4:4
2
मत्ती 4:10
तब यीशु ने उससे कहा,“हे शैतान दूर हो जा, क्योंकि लिखा है : तू अपने प्रभु परमेश्वर को दंडवत् कर और केवल उसी की सेवा कर।”
Explore मत्ती 4:10
3
मत्ती 4:7
यीशु ने उससे कहा,“यह भी लिखा है : तू अपने प्रभु परमेश्वर की परीक्षा न कर।”
Explore मत्ती 4:7
4
मत्ती 4:1-2
फिर आत्मा यीशु को जंगल में ले गया कि शैतान द्वारा उसकी परीक्षा हो। चालीस दिन और चालीस रात उपवास करने के बाद उसे भूख लगी।
Explore मत्ती 4:1-2
5
मत्ती 4:19-20
यीशु ने उनसे कहा,“मेरे पीछे आओ, और मैं तुम्हें मनुष्यों के मछुए बनाऊँगा।” तब वे तुरंत जालों को छोड़कर उसके पीछे हो लिए।
Explore मत्ती 4:19-20
6
मत्ती 4:17
उस समय से यीशु ने प्रचार करना और यह कहना आरंभ किया,“पश्चात्ताप करो, क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है।”
Explore मत्ती 4:17
Home
Bible
Plans
Videos