1
मत्ती 10:16
नवीन हिंदी बाइबल
“देखो, मैं तुम्हें भेड़ों के समान भेड़ियों के बीच में भेजता हूँ; इसलिए साँपों के समान चतुर और कबूतरों के समान भोले बनो।
Compare
Explore मत्ती 10:16
2
मत्ती 10:39
जो अपना प्राण बचाता है, वह उसे गँवाएगा, परंतु जो मेरे कारण अपना प्राण गँवाता है, वह उसे पाएगा।
Explore मत्ती 10:39
3
मत्ती 10:28
उनसे मत डरो, जो शरीर को घात करते हैं पर आत्मा को घात नहीं कर सकते; बल्कि उससे डरो जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नाश कर सकता है।
Explore मत्ती 10:28
4
मत्ती 10:38
और जो अपना क्रूस लेकर मेरे पीछे नहीं चलता, वह मेरे योग्य नहीं।
Explore मत्ती 10:38
5
मत्ती 10:32-33
“अतः प्रत्येक जो मनुष्यों के सामने मुझे स्वीकार करेगा, मैं भी अपने पिता के सामने, जो स्वर्ग में है, उसे स्वीकार करूँगा। परंतु जो कोई मनुष्यों के सामने मेरा इनकार करेगा, मैं भी अपने पिता के सामने, जो स्वर्ग में है, उसका इनकार करूँगा।
Explore मत्ती 10:32-33
6
मत्ती 10:8
बीमारों को स्वस्थ करो, मृतकों को जिलाओ, कोढ़ियों को शुद्ध करो, दुष्टात्माओं को निकालो; तुमने मुफ़्त में पाया, मुफ़्त में दो।
Explore मत्ती 10:8
7
मत्ती 10:31
इसलिए डरो मत, तुम बहुत सी गौरैयों से अधिक मूल्यवान हो।
Explore मत्ती 10:31
8
मत्ती 10:34
“तुम यह न समझो कि मैं पृथ्वी पर मेल-मिलाप कराने आया हूँ; मैं मेल-मिलाप कराने नहीं बल्कि तलवार चलवाने आया हूँ।
Explore मत्ती 10:34
Home
Bible
Plans
Videos