1
सभोपदेशक 5:2
नवीन हिंदी बाइबल
बोलने में जल्दबाज़ी न करना, और न परमेश्वर के सामने अपने मन से कोई बात उतावली में निकालना, क्योंकि परमेश्वर स्वर्ग में है और तू पृथ्वी पर है। अतः तेरे शब्द थोड़े ही हों।
Compare
Explore सभोपदेशक 5:2
2
सभोपदेशक 5:19
यही नहीं, परमेश्वर जिसे धन-संपत्ति देता है उसे उसका उपभोग करने के योग्य बनाता है; और वह उसे उसमें से अपना प्रतिफल प्राप्त करने और अपने परिश्रम में आनंदित रहने की शक्ति भी देता है। यह परमेश्वर का वरदान है।
Explore सभोपदेशक 5:19
3
सभोपदेशक 5:10
जो धन से प्रेम रखता है वह धन से संतुष्ट नहीं होगा, और धन-संपत्ति से प्रेम रखनेवाला भी उसके लाभ से संतुष्ट नहीं होगा। यह भी व्यर्थ है।
Explore सभोपदेशक 5:10
4
सभोपदेशक 5:1
जब तू परमेश्वर के भवन में जाए तो अपने कदमों की चौकसी करना; मूर्खों जैसा बलिदान चढ़ाने की अपेक्षा आज्ञा मानने के लिए परमेश्वर के निकट जाना उत्तम है, क्योंकि मूर्ख नहीं जानते कि वे बुरा करते हैं।
Explore सभोपदेशक 5:1
5
सभोपदेशक 5:4
जब तू परमेश्वर के लिए मन्नत माने तो उसे पूरी करने में विलंब न करना, क्योंकि वह मूर्खों से प्रसन्न नहीं होता। जो मन्नत तूने मानी हो उसे अवश्य पूरी करना।
Explore सभोपदेशक 5:4
6
सभोपदेशक 5:5
मन्नत मानकर पूरी न करने से तो मन्नत न मानना ही अच्छा है।
Explore सभोपदेशक 5:5
7
सभोपदेशक 5:12
श्रमिक चाहे थोड़ा खाए या बहुत, उसे मीठी नींद आती है; परंतु धनी को उसके धन की बहुतायत सोने नहीं देती।
Explore सभोपदेशक 5:12
8
सभोपदेशक 5:15
जैसे वह अपनी माँ के गर्भ से नंगा आया था, वैसे ही नंगा लौट जाएगा। वह अपने परिश्रम के फल में से कुछ भी अपने साथ नहीं ले जा सकेगा।
Explore सभोपदेशक 5:15
Home
Bible
Plans
Videos