1
पैदाइश 4:7
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
अगर तू भला करे तो क्या तू मक़्बूल न होगा? और अगर तू भला न करे तो गुनाह दरवाज़े पर दुबका बैठा है और तेरा मुश्ताक़ है, लेकिन तू उस पर ग़ालिब आ।
Σύγκριση
Διαβάστε पैदाइश 4:7
2
पैदाइश 4:26
और सेत के यहाँ भी एक बेटा पैदा हुआ, जिसका नाम उसने अनूस रख्खा; उस वक़्त से लोग यहोवा का नाम लेकर दुआ करने लगे।
Διαβάστε पैदाइश 4:26
3
पैदाइश 4:9
तब ख़ुदावन्द ने क़ाइन से कहा कि तेरा भाई हाबिल कहाँ है? उसने कहा, मुझे मा'लूम नहीं; क्या मैं अपने भाई का मुहाफ़िज़ हूँ?
Διαβάστε पैदाइश 4:9
4
पैदाइश 4:10
फिर उसने कहा कि तूने यह क्या किया? तेरे भाई का ख़ून ज़मीन से मुझ को पुकारता है।
Διαβάστε पैदाइश 4:10
5
पैदाइश 4:15
तब ख़ुदावन्द ने उसे कहा, नहीं, बल्कि जो क़ाइन को क़त्ल करे उससे सात गुना बदला लिया जाएगा। और ख़ुदावन्द ने क़ाइन के लिए एक निशान ठहराया कि कोई उसे पा कर मार न डाले।
Διαβάστε पैदाइश 4:15
Αρχική
Αγία Γραφή
Σχέδια
Βίντεο