1
प्रेरितों 3:19
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
इसलिये, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ, जिससे प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएँ
Σύγκριση
Διαβάστε प्रेरितों 3:19
2
प्रेरितों 3:6
तब पतरस ने कहा, “चाँदी और सोना तो मेरे पास है नहीं, परन्तु जो मेरे पास है वह तुझे देता हूँ; यीशु मसीह नासरी के नाम से चल फिर।”
Διαβάστε प्रेरितों 3:6
3
प्रेरितों 3:7-8
और उसने उसका दाहिना हाथ पकड़ के उसे उठाया; और तुरन्त उसके पाँवों और टखनों में बल आ गया। वह उछलकर खड़ा हो गया और चलने–फिरने लगा; और चलता, और कूदता, और परमेश्वर की स्तुति करता हुआ उनके साथ मन्दिर में गया।
Διαβάστε प्रेरितों 3:7-8
4
प्रेरितों 3:16
और उसी के नाम ने, उस विश्वास के द्वारा जो उसके नाम पर है, इस मनुष्य को जिसे तुम देखते हो और जानते भी हो सामर्थ्य दी है। उसी विश्वास ने जो उसके द्वारा है, इसको तुम सब के सामने बिलकुल भला चंगा कर दिया है।
Διαβάστε प्रेरितों 3:16
Αρχική
Αγία Γραφή
Σχέδια
Βίντεο