1
योहन 5:24
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
“मैं तुम से सच-सच कहता हूँ : जो मेरा वचन सुनता और जिसने मुझे भेजा, उस में विश्वास करता है, उसे शाश्वत जीवन प्राप्त है। वह दोषी नहीं ठहराया जाएगा। वह तो मृत्यु को पार कर जीवन में प्रवेश कर चुका है।
Vergleichen
Studiere योहन 5:24
2
योहन 5:6
येशु ने उसे पड़ा हुआ देखा और, यह जान कर कि वह बहुत समय से इसी तरह पड़ा हुआ है, उस से पूछा, “क्या तुम स्वस्थ होना चाहते हो?”
Studiere योहन 5:6
3
योहन 5:39-40
“तुम लोग यह समझ कर धर्मग्रन्थ का अनुशीलन करते हो कि उस में तुम्हें शाश्वत जीवन का मार्ग मिलेगा। वही धर्मग्रन्थ मेरे विषय में साक्षी देता है। फिर भी तुम लोग जीवन प्राप्त करने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते।
Studiere योहन 5:39-40
4
योहन 5:8-9
येशु ने उस से कहा, “उठो, अपना बिस्तर उठाओ और चलो।” उसी क्षण वह मनुष्य स्वस्थ हो गया और अपना बिस्तर उठा कर चलने-फिरने लगा। वह विश्राम का दिन था।
Studiere योहन 5:8-9
5
योहन 5:19
येशु ने उन धर्मगुरुओं से कहा, “मैं तुम से सच-सच कहता हूँ; पुत्र स्वयं अपने से कुछ नहीं कर सकता। वह केवल वही कर सकता है, जो पिता को करते हुए देखता है। जैसा पिता करता है, ठीक वैसा ही पुत्र भी करता है
Studiere योहन 5:19
Hauptbildschirm
Bibel
Lesepläne
Videos