1
उत्पत्ति 37:5
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
यूसुफ ने एक स्वप्न देखा, और अपने भाइयों से उसका वर्णन किया; तब वे उससे और भी द्वेष करने लगे।
Sammenlign
Udforsk उत्पत्ति 37:5
2
उत्पत्ति 37:3
इस्राएल अपने सब पुत्रों से बढ़ के यूसुफ से प्रीति रखता था, क्योंकि वह उसके बुढ़ापे का पुत्र था : और उसने उसके लिये एक रंगबिरंगा अंगरखा बनवाया।
Udforsk उत्पत्ति 37:3
3
उत्पत्ति 37:4
परन्तु जब उसके भाइयों ने देखा कि हमारा पिता हम सब भाइयों से अधिक उसी से प्रीति रखता है, तब वे उससे बैर करने लगे और उसके साथ ठीक से बात भी नहीं करते थे।
Udforsk उत्पत्ति 37:4
4
उत्पत्ति 37:9
फिर उसने एक और स्वप्न देखा, और अपने भाइयों से उसका भी यों वर्णन किया, “सुनो, मैं ने एक और स्वप्न देखा है, कि सूर्य और चन्द्रमा और ग्यारह तारे मुझे दण्डवत् कर रहे हैं।”
Udforsk उत्पत्ति 37:9
5
उत्पत्ति 37:11
उसके भाई उससे डाह करते थे; पर उसके पिता ने उसके उस वचन को स्मरण रखा।
Udforsk उत्पत्ति 37:11
6
उत्पत्ति 37:6-7
उसने उनसे कहा, “जो स्वप्न मैं ने देखा है, उसे सुनो : हम लोग खेत में पूले बाँध रहे हैं, और क्या देखता हूँ कि मेरा पूला उठकर सीधा खड़ा हो गया; तब तुम्हारे पूलों ने मेरे पूले को चारों तरफ से घेर लिया और उसे दण्डवत् किया।”
Udforsk उत्पत्ति 37:6-7
7
उत्पत्ति 37:20
इसलिये आओ, हम उसको घात करके किसी गड़हे में डाल दें; और यह कह देंगे कि कोई बनैला पशु उसको खा गया। फिर हम देखेंगे कि उसके स्वप्नों का क्या फल होगा।”
Udforsk उत्पत्ति 37:20
8
उत्पत्ति 37:28
तब मिद्यानी व्यापारी उधर से होकर उनके पास पहुँचे। अत: यूसुफ के भाइयों ने उसको उस गड़हे में से खींच के बाहर निकाला, और इश्माएलियों के हाथ चाँदी के बीस टुकड़ों में बेच दिया; और वे यूसुफ को मिस्र ले गए।
Udforsk उत्पत्ति 37:28
9
उत्पत्ति 37:19
और वे आपस में कहने लगे, “देखो, वह स्वप्न देखने वाला आ रहा है।
Udforsk उत्पत्ति 37:19
10
उत्पत्ति 37:18
ज्योंही उन्होंने उसे दूर से आते देखा, तो उसके निकट आने के पहले ही उसे मार डालने का षड्यन्त्र रचा।
Udforsk उत्पत्ति 37:18
11
उत्पत्ति 37:22
फिर रूबेन ने उनसे कहा, “लहू मत बहाओ, उसको जंगल के इस गड़हे में डाल दो, और उस पर हाथ मत उठाओ।” वह उसको उनके हाथ से छुड़ाकर पिता के पास फिर पहुँचाना चाहता था।
Udforsk उत्पत्ति 37:22
Hjem
Bibel
Læseplaner
Videoer