Logo YouVersion
Ikona vyhledávání

यूहन्ना 21

21
ख़ुदावन्द ईसा और मछलियों वाला मोजिज़ा
1बाद में हुज़ूर ईसा ने ख़ुद को एक बार फिर अपने शागिर्दों पर, तिबरियास की झील के किनारे। इस तरह ज़ाहिर किया: 2जब शमऊन पतरस, तोमा#21:2 तोमा तोमा (अरामी) और दीदेमुस (यूनानी) दोनों के मानी जुड़वां के हैं। (यानी तवाम), नतनएल जो क़ाना-ए-गलील गलील का था, ज़ब्दी के बेटे, और दूसरे दो शागिर्द वहां जमा थे 3तो शमऊन पतरस उन से कहने लगे, “मैं तो मछली पकड़ने जाता हूं।” उन्होंने कहा, “हम भी आप के साथ चलेंगे।” लिहाज़ा वह निकले और जा कर कश्ती में सवार हो गये, मगर उस रात उन के हाथ कुछ भी न आया।
4सुब्ह-सवेरे ही, हुज़ूर ईसा किनारे पर आ खड़े हुए, लेकिन शागिर्दों ने उन्हें नहीं पहचाना के वह हुज़ूर ईसा हैं।
5हुज़ूर ईसा ने उन्हें आवाज़ दे कर कहा, “दोस्तों, क्या कुछ मछलियों हाथ आईं?”
उन्होंने जवाब दिया, “नहीं।”
6हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “जाल को कश्ती की दाईं तरफ़ डालिये तो ज़रूर पकड़ सकोगे।” चुनांचे उन्होंने ऐसा ही किया और मछलियों की कसरत की वजह से जाल इस क़दर भारी हो गया के वह उसे खींच न सके।
7तब हुज़ूर ईसा के अज़ीज़ शागिर्द ने पतरस से कहा, “ये तो ख़ुदावन्द हैं!” जैसे ही शमऊन पतरस ने ये सुना, “ये तो ख़ुदावन्द हैं,” पतरस ने अपना कुर्ता पहन (जिसे पतरस ने उतार रख्खा था) और पानी में कूद पड़े। 8दूसरे शागिर्द जो कश्ती में थे, जाल को जो मछलियों से भरा हुआ था खींचते हुए लाये, क्यूंके वह किनारे से, तक़रीबन सौ मीटर से ज़्यादा दूर न थे। 9जब वह किनारे पर उतरे तो देखा के कोयलों की आग पर मछली रख्खी है, और पास ही रोटी भी है।
10हुज़ूर ईसा ने इन से फ़रमाया, “जो मछलियों तुम ने अभी पकड़ी हैं इन में से कुछ यहां ले आओ।” 11शमऊन पतरस कश्ती पर चढ़ गये और जाल को किनारे पर खींच लाये जो एक सौ तिरपन, बड़ी-बड़ी मछलियों से भरा हुआ था, फिर भी वह फटा नहीं। 12हुज़ूर ईसा ने इन से फ़रमाया, “आओ और कुछ खा लो।” शागिर्दों में से किसी को भी जुरअत न हुई के पूछे, “आप कौन हैं?” वह जानते थे के आप ख़ुदावन्द ही हैं। 13हुज़ूर ईसा ने आकर रोटी ली, और उन्हें दी और मछली भी दी। 14हुज़ूर ईसा मुर्दों में से ज़िन्दा हो जाने के बाद तीसरी मर्तबा अपने शागिर्दों पर ज़ाहिर हुए।
पतरस का बहाल किया जाना
15जब वह खाना खा चुके, तो आप ने शमऊन पतरस से फ़रमाया, “यूहन्ना के बेटे शमऊन, क्या तुम मुझ से इन सब से ज़्यादा महब्बत रखते हो?”
शमऊन पतरस ने कहा, “हां, ख़ुदावन्द, आप तो जानते ही हैं के मैं आप से महब्बत रखता हूं।”
हुज़ूर ईसा ने पतरस से फ़रमाया, “मेरे बर्रों को चरा।”
16हुज़ूर ईसा ने फिर फ़रमाया, “यूहन्ना के बेटे शमऊन, क्या तुम वाक़ई मुझ से महब्बत रखते हो?”
पतरस ने जवाब दिया, “हां, ख़ुदावन्द, आप तो जानते ही हैं के मैं आप से महब्बत रखता हूं।”
हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “तो फिर मेरी भेड़ों की गल्लेबानी करो।”
17हुज़ूर ने तीसरी मर्तबा फिर पूछा, “यूहन्ना के बेटे शमऊन क्या तुम मुझ से महब्बत रखते हो?”
पतरस को रंज पहुंचा क्यूंके हुज़ूर ईसा ने पतरस से तीन दफ़ा पूछा था, “क्या तुम मुझ से महब्बत रखते हो?” पतरस ने कहा, “ख़ुदावन्द, आप तो सब कुछ जानते हैं; हुज़ूर आप को ख़ूब मालूम है के मैं हुज़ूर से महब्बत रखता हूं।”
हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “तुम मेरी भेड़ें चराओ। 18मैं तुम से सच्ची हक़ीक़त बयान करता हूं के जब तुम जवान थे और जहां तुम्हारी मर्ज़ी होती थी, अपनी कमर बांध कर चल दिया करते थे; लेकिन जब तुम बूढ़े हो जाओगे तो अपने हाथ बढ़ाओगे, और कोई दूसरा तुम्हारी कमर बांध कर जहां तुम जाना भी न चाहोगे, तुम्हें वहां उठा ले जायेंगे।” 19हुज़ूर ईसा ने ये बात कह कर इशारा कर दिया के पतरस किस क़िस्म की मौत मर के ख़ुदा का जलाल ज़ाहिर करेंगे। तब हुज़ूर ईसा ने पतरस से फ़रमाया, “मेरे पीछे हो ले!”
20पतरस ने मुड़ कर देखा के हुज़ूर ईसा का अज़ीज़ शागिर्द उन के पीछे-पीछे चला आ रहा है। (यही वह शागिर्द था जिस ने शाम के खाने के वक़्त हुज़ूर ईसा की तरफ़ झुक कर पूछा था, “ऐ ख़ुदावन्द, वह कौन है जो आप को पकड़वायेगा?”) 21पतरस ने उसे देखकर, हुज़ूर ईसा से पूछा, “ऐ ख़ुदावन्द, इस शागिर्द का क्या होगा?”
22हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “अगर मैं चाहूं के ये मेरी वापसी तक ज़िन्दा रहे, तो इस से तुम्हें क्या? तुम मेरे पीछे-पीछे चले आओ।” 23यूं, भाईयों में ये बात फैल गई के ये शागिर्द नहीं मरेगा। लेकिन हुज़ूर ईसा ने ये नहीं फ़रमाया था के वह न मरेगा; बल्के ये फ़रमाया था, “अगर मैं चाहूं के वह मेरे वापस आने तक ज़िन्दा रहे, तो इस से तुम्हें क्या?”
24यही वह शागिर्द है जो इन बातों की गवाही देता है और जिस ने उन्हें तहरीर किया है। हम जानते हैं के उस की गवाही सच्ची है।
25हुज़ूर ईसा ने और भी बहुत से काम किये। अगर हर एक के बारे में तहरीर किया जाता तो मैं समझता हूं के जो किताबें वुजूद में आतीं उन के लिये दुनिया में गुन्जाइश न होती।

Zvýraznění

Sdílet

Kopírovat

None

Chceš mít své zvýrazněné verše uložené na všech zařízeních? Zaregistruj se nebo se přihlas